करीबन 1150 हेक्टेयर भूमि पुन: शासकीय घोषित
ग्वालियर एक अक्टूबर 09। जिले में अवैध रूप से निजी भूमि के रूप में दर्ज करा ली गई करीबन एक हजार 150 हेक्टेयर भूमि को पुन: शासकीय भूमि के रूप में भू-अभिलेखों में दर्ज कराया गया है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, तहसीलदार व नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों को इस प्रकार के शेष बचे अन्य प्रकरणों में भी जाँच की कार्रवाई त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की ग्वालियर तहसील में सबसे अधिक अर्थात लगभग 871 हेक्टेयर भूमि को पुन: शासकीय भूमि घोषित कर भू-अभिलेखों में दर्ज कराया गया है। इसी तरह डबरा तहसील में लगभग 198 हेक्टेयर तथा भितरवार एवं चीनौर तहसील में अवैध रूप से निजी भूमि के रूप में दर्ज करा ली गई लगभग 82 हेक्टेयर भूमि को पुन: शासकीय घोषित कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें