नगर निगम द्वारा चार शहर का नाका में मलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया
ग्वालियर दिनांक 02.10.2009- प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा के आदेशानुसार 2 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु नगर निगम ग्वालियर द्वारा नि:शुल्क दवाईयां वितरित करने का कैम्प लगाया जावेगा। उक्त आदेश के क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3 चार शहर का नाका पर कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प का लाभ उठाने के लिये 493 नागरिक उपस्थित हुये जिन्हें नगर निगम द्वारा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया एवं 53 नागरिकों के ब्लड टेस्ट हेतु रक्त पट्टिकायें बनाई गई। उक्त ब्लड टेस्ट में मलेरिया पाया जाता है तो उक्त संबंधित व्यक्ति के घर पर जाकर मलेरिया का पूरा ट्रीटमेंट नि:शुल्क दिया जावेगा।
कैम्प में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. इन्द्रकुमार गुजराती, डॉ. अशोक रायजादा, जिला मलेरिया अधिकारी आर.के. सोनी, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
आज कैम्प रामाजी का पुरा सामुदायिक भवन में वार्ड क्र. 1 में आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें