मंगलवार, 13 अक्तूबर 2009

म्युजियम के पास वाली भूमि विकसित हो जाने के बाद बम्बई के चौपाटी के समान लगेगी : महापौर

म्युजियम के पास वाली भूमि विकसित हो जाने के बाद बम्बई के चौपाटी के समान लगेगी : महापौर

ग्वालियर दिनांक 12.10.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज म्युजियम के पास स्थित भूमि पर जो वर्तमान में चाट के ठेले लग रहे हैं, का विधिवत भूमि पूजन कर उसको विकसित किये जाने की कार्यवाही प्रांरभ कराई। उन्होंने बताया है कि यह स्थल विकसित हो जाने के बाद बम्बई की चौपाटी के समान लगने लगेगा। इस स्थान पर हॉकर जॉन की भांति इन चाट के ठेलों को लगाया जावेगा। इनसे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त किराया आदि नहीं लिया जावेगा। वर्तमान में जो हाथ ठेला का किराया लिया जा रहा है वही किराया उक्त स्थल के विकसित हो जाने के बाद भी लिया जावेगा।

       नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये यहां शौचालय एवं मूत्रालय भी बनाया जावेगा जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। वर्तमान में इसके विकसित किये जाने पर लगभग 4 लाख रू. का व्यय आ रहा है इस राशि से सुसज्जित ढंग से विकसित कर सुंदर एवं सुविधाजनक बनाया जावेगा। इस बात का भी ध्यान रखा जावेगा कि इन ठेले वालों को पर्याप्त मात्रा में जल एवं रोशनी प्राप्त हो सकेग। बनाये गये नक्शे अनुसार विभिन्न प्रकार की टाईल्स स्थापित कर आने जाने वालों को आकर्षित करने हेतु सुसज्जित ढंग से विकसित किया जावेगा।

       सर्वप्रथम चाट के व्यवसायी सुभाष निगम, अनवर भाई, रमेश खा, शशि पचौरी, बालेन्द्र उपाध्याय, ज्ञान सिंह, जगन्नाथ एवं श्याम द्वारा पुष्पाहार से महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का स्वागत किया गया। तत्पश्चात महापौर महोदय द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रांरभ किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर चाट व्यवसायियों के साथ-साथ अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालनयंत्री प्रेम पचौरी, सहायकयंत्री सुशील कटारे एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे एवं ठेकेदार संजय जैन भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: