शनिवार, 3 अक्तूबर 2009

''किसान क्रेडिट कार्ड'' शिविर का क्रम जारी

''किसान क्रेडिट कार्ड'' शिविर का क्रम जारी

ग्वालियर दो अक्टूबर 09। ग्वालियर जिले के शेष सभी कृषक सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों से प्रदाय कराने के लिये पूर्व की भांति प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के मुख्यालय पर किसान क्रेडिट कार्ड केम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इनका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

      तीन अक्टूबर को विकासखण्ड घाटीगांव (बरई) की संस्था पनिहार व पुरानी छावनी, विकासखण्ड मुरार की संस्था गुंधारा, हस्तिनापुर व बड़ागांव, विकासखण्ड डबरा की संस्था खड़वई, ईटायल, पिछोर व अजयगढ़ और विकासखण्ड भितरवार की संस्था भितरवार, मस्तुरा व सांखनी में शिविर का आयोजन होगा। पांच अक्टूबर को विकाखण्ड घाटीगांव (बरई) की संस्था बरौआ नूराबाद और तिघरा में शिविर लगेगा।

      सात अक्टूबर को विकासखण्ड घाटीगांव (बरई) की संस्था गिरवई व जगनापुरा, विकासखण्ड मुरार की संस्था बैंहटा, बिजोली, पारसेन व बिल्हेटी, विकासखण्ड डबरा की संस्था सहोना, बड़ेरा बुजुर्ग, सूखापठा व शुक्लहारी और विकासखण्ड भितरवार की संस्था मोहनगढ़, खडापलायछा व हर्षी में शिविर आयोजित किया जायेगा। 

      आठ अक्टूबर को विकासखण्ड मुरार की संस्था सुपावली, बंधोली, उटीला व रौरा, विकाखण्ड डबरा की संस्था मेहगांव, पुट्टी, भगेंह व किटोरा और विकासखण्ड भितरवार की संस्था चिटोली, गोहिंदा, बागबई व गड़ाजर में शिविरों का आयोजन होगा।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देश दिये हैं कि संबंधित पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, संस्था प्रबंधक शिविर दिनांक व स्थान पर उपस्थित रहकर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि अनुविभाग स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी करें। शिविर स्थल के पर्यवेक्षण का दायित्व संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार का होगा। साथ ही सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक, शाखा प्रबंधक, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी शिविरों का भ्रमण कर प्रगति से कलेक्टर को आवश्यक रूप से अवगत करायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: