रविवार, 11 अक्तूबर 2009

सिकंदर कम्पू एवं आपागंज में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

सिकंदर कम्पू एवं आपागंज में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 09.10.2009- शहर में बढ़ रहे मलेरिया तथा डेंगू के प्रकोप की संभावनाओं को देखते हुये महापोर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा शहर की पिछड़ी बस्तियों, मलिन तथा गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। महापौर के निर्देश क्रम में आज सिकंदर कम्पू सामुदायिक भवन तथा आपागंज में वृहद मलेरिया निवारण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां सिकंदर कम्पू में 386 तथा आपागंज में 666 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मलेरिया की शिकायत की शंका वाले 93 मरीजों की स्लाईड बनाई गई, शेष मरीजों की निगम के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया।

       आज की कार्यवाही में सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में निगम के चिकित्सक दल के रूप में डॉ. इन्द्रकुमार गुजराती, डॉ. अशोक रायजादा एवं डॉ. अशोक अपने सहयोगी स्टाफ के उपस्थित रहे।

       आज दिनांक 10.10.2009 को आगामी शिविर स्थल अवाड़पुरा सामुदायिक भवन तथा नादरिया माता हरिजन बस्ती में आयोजित किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: