शहर के बच्चे प्राणी उद्यान के ब्राण्ड एम्बेसडर : सभापति
ग्वालियर दिनांक 03.10.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिये सदैव बेहतर प्रयास किये जाते रहे हैं। शहर के बच्चे वन्य प्राणी उद्यान के ब्राण्ड एम्बेसडर है जो प्राणी उद्यान तथा नागरिकों के बीच बहेतर सांमजस्य स्थापित करते है। उक्त उदगार नगर निगम के सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा आज गांधी प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पेन्टिंग प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्राणी उद्यान के इस कार्यक्रम में अनूठे पुरूस्कार के रूप में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को नवम्बर माह में ग्वालियर में आयोजित होने वाले जाणता राजा के टिकट पुरूस्कारस्वरूप दिये गये है। बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करने के लिये नगर निगम के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं द्वारा भी अक्टूबर व नवम्बर माह में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में इस विश्व प्रसिध्द नाटक के प्रवेश कूपन उपहार स्वरूप वितरित किये जाने चाहिये, इससे न केवल बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न होगी बल्कि अस्पताल निर्माण के उद्देश्य के लिये आयोजित किये जाने वाले नाटक को भी सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर बोलते हुये नगर निगम के पूर्व सभापति गंगाराम बघेले ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी वन्य प्राणियों के पूजन की व्यवस्था है। हर वन्य प्राणी किसी न किसी देवी-देवता का वाहन है उन्हें इसीलिये देवी-देवताओं का वाहन माना गया ताकि उनका संरक्षण किया जा सके। वन्य प्राणियों के बेहतर संरक्षण के लिये इस प्रकार के आयोजन हर विद्यालय में प्रतिवर्ष समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिये ताकि वन्य प्राणियों तथा इनके रख-रखाव के विषय में व्याप्त भ्रान्तियों में अंकुश लग सके।
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा चार वर्गों में पर्यावरण विनाश में मानव की भूमिका पर केन्द्रित विषय पर पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न वर्गों में प्रथम विजेता को जाणता राजा नाटक को 4 टिकट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3 टिकट, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2 टिकट, सांत्वना पुरूस्कार वाले को एक टिकट उपहार स्वरूप दिया गया।
पेन्टिग प्रतियोगिता के पश्चात 40 विद्यालयों से पधारे 200 छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी विशेषज्ञों की उपस्थिति में चिड़ियाघर का वैज्ञानिक भ्रमण कराया गया जिसके अंतर्गत प्रतिभागी बच्चों की जिज्ञासाओं के लिये विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों का वितरण आगामी दिनांक 08 अक्टूबर 2009 को चिड़ियाघर सूचना केन्द्र पर किया जावेगा।
पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रायमरी ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान साक्षी कश्यप, द्वितीय स्थान रिसभ तोमर, तृतीय स्थान मानसी शर्मा, प्रोत्साहन मुस्कान भदौरिया, मिडिल ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान राहुल यादव, द्वितीय स्थान अनुश्री मोघे, तृतीय स्थान शुभम अरोरा, प्रोत्साहन साक्षी बाथम, कु0 ज्योति माहौर, हायर ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान स्मृति जैन, द्वितीय स्थान हितेन्द्र शर्मा, तृतीय स्थान उमेश बासेरिया, प्रोत्साहन रजनी कुमारी को दिया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में अनूप शिवहरे, बलवंत सिंह भदौरिया, प्रेम कुमार सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।
आज के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में नगर निगम के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, चिड़ियाघर के क्यूरेटर ए.के. मिठास, चिड़ियाघर अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, जू-एजूकेटर गौरव परिहार इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें