मंगलवार, 28 अक्तूबर 2008

1013 विरूपण हटाये गये

1013 विरूपण हटाये गये

ग्वालियर 27 अक्टूबर 08 । विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में सरकारी सम्पत्तियों पर विद्यमान राजनैतिक दीवार लेखन, चस्पा किये पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर आदिविरूपण को हटाने का काम युध्दस्तर पर जारी है ।

       जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के दिनांक 14 अक्टूबर से लेकर अभी तक विभिन्न सरकारी सम्पत्तियों से 1013 विरूपण हटाये गये । इसमें 633 बैनर, झंडे, 163 होर्डिंग्स , 190 दीवारों डिफेसमेंट (पुताई) और 27 क्योस्क हटाये गये ।

       ग्वालियर जिले में 74, डबरा में 50, भितरवार में 66 सरकारी दीवारों के डिफेसमेंट (पुताई )की गई । ग्वालियर में 121, डबरा 13 और भितरवार में 29 होर्डिंग्स हटाये गये । ग्वालियर में 299 , डबरा में 22 और भितरवार में 312  बैनर झंडे तथा ग्वालियर में 2 क्योस्क भी हटाये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: