सोमवार, 20 अक्टूबर 2008

पेच रिपेयरिंग गैंग द्वारा नगर में पेंच रिपेयरिंग किया गया

पेच रिपेयरिंग गैंग द्वारा नगर में पेंच रिपेयरिंग किया गया

ग्वालियर दिनांक 18.10.2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में आज शास्त्री स्टेचू से तानसेन मेन रोड, हजीरा चौराहे व 9 नम्बर पुलिया तक रोड के गड्डे भरे गये, एक टे्रक्टर द्वारा कम्पू पेट्रोलपम्प से रॉक्सी टॉकीज मेन रोड के गड्डो का पेच रिपेयर कार्य किया गया। दोनों स्थानों पर श्री मुदगल व निगम के रोलर द्वारा दबाव किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: