बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

सी.डी.सी. स्टाफ के दूरभाष नम्बर पब्लिक बिल्डिंगों पर अंकित किये जावेंगे

सी.डी.सी. स्टाफ के दूरभाष नम्बर पब्लिक बिल्डिंगों पर अंकित किये जावेंगे

ग्वालियर दिनांक 21.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं सहायक आयुक्त श्याम खरे द्वारा आज दर्पण कॉलोनी दीनदयाल नगर भीम नगर कुम्हरपुरा क्षेत्र में निरीक्षण्ा किया निरीक्षण के दौरान दर्पण कॉलोनी में संध्या नर्सिग हॉम के पीछे स्थित नाले पर सफाई न होने तथा सीडी.सी कर्मचारियों द्वारा संध्या नर्सिग हॉम के बगल में खाली भूमि पर कचरा ठिया बना दिया जाने की शिकायते प्राप्त हुई । जिस पर तत्काल सीडीसी के जनरल मेनीजर श्री कैप्टन नसीब सिंह को स्थल पर बुलाकर तत्काल कचरा ठिया हटवाया गया तथा नाला सफाई ठेकेदार को बुलाकर नाले की भी सफाई कराई गई तथा स्थानीय नागरिकों से घर-घर से कचरा संग्रहण के विषय में जानकारी ली गई। नागरिकों द्वारा कचरा संग्रहण की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। उपायुक्त मुरार के निर्देश पर सी.डी.सी. के जर्नल मैनेजर द्वारा सभी कॉलोनियों के प्रमुख क्षेत्रों में सी.डी.सी. से संबंधित मैनेजर सुपरवाईजरों के दूरभाष क्र. उपलब्ध सूचना पटलों तथा प्रमुख शासकीय बिल्डिंगों के बाहर अंकित कराने के निर्देश भी दिये गये। ताकि इन दूरभाष क्रमांकों का उपयोग कर स्थानीय नागरिक घर-घर कचरा संग्रहण में आ रही व्यवधानों की जानकारी सी.डी.सी. के कर्मचारियों तक पहुंचा सके ।

इसके पश्चात उपायुक्त का अमला दीनदयाल नगर स्थित सेक्टर - सी में चल रही सीवर चेम्बर सफाई का निरीक्षण करने गया। जहां नगर निगम द्वारा पहली बार 50 फुट चौड़े तथा 15 फुट गहरे सीवर चेम्बर को तल तक सफाई का कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा सीवर समस्या के स्थाई निदान हेतु कराये गये इस कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। दीपावली त्यौहार को देखते हुये विशेष दलेल अभियान में आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के वार्ड क्र. 22 की दलेल नेहरू कॉलोनी, वार्ड क्र. 23 की दलेल राठौर संतर में, वार्ड क्र. 24 की दलेल गोवर्धन कॉलोनी में लगाई गई तथा वार्ड क्र. 21 में भीमनगर, कुम्हरपुरा, वार्ड क्र. 20 में करोली माता मंदिर पर दलेल लगाई गई।

उपायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त श्याम खरे, प्रभारी कचरा प्रबंधन अधिकारी भूषण पाठक, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 8 किशोर चौहान उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: