रविवार, 26 अक्टूबर 2008

परिमिटों पर तत्काल प्रभाव से सीलिंग लागू

परिमिटों पर तत्काल प्रभाव से सीलिंग लागू

 

ग्वालियर 25 अक्टूबर 08। जिला यातायात समिति के अध्यक्ष के आदेशानुसार क्रमांक ग्वालियर नगर में वर्तमान परमिट संख्या पर आटोरिक्शा एवं टेम्पों वाहनों को नगरीय क्षेत्र में परमिट दिये जाने पर सीलिंग तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आटोरिक्शा परिसर पर 15 वर्ष की मॉडल कंडीशन लागू कर दी गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: