ओरल हाईजीन : अध्यापकों की कार्यशाला आज
ग्वालियर 19 अक्टूबर 08 । शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को ओरल हाईजीन के बारे में जागरूक बनाने की दृष्टि से 20 अक्टूबर को नया बाजार स्थित रेडियन्ट पब्लिक स्कूल में अपरान्ह 12 बजे से अध्यापकों की एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सदस्य चिकित्सकों द्वारा मल्टी मीडिया की मदद से दंत सुरक्षा, दंत रोगों से बचाव तथा मुख गुहृा को साफ रखने का महत्व एवं तरीके की विस्तार से समझाईश दी जावेगी ताकि वे अपने छात्रों का मार्ग दर्शन कर सकें । शिक्षकों के माध्यम से नियमित दांत साफ करने की सीख बच्चों की दंत रोगों से सुरक्षा में सहायक होगी ।
उल्लेखनीय है कि इंडियन डेंटल एसोसियेशन की ग्वालियर शाखा नगर में दो माह अवधि का विशेष अभियान चलाकर स्कूली छात्रों का दंत परीक्षण कर रही है तथा उन्हें ओरल हाईजीन के प्रति जागरूक बनाने में जुटी है । कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड इस कार्य में विशेष सहयोग दे रही है । विगत ढेड़ माह के दौरान इस पहल से पचास हजार छात्र लाभान्वित हुए हैं । उन्हें कोलगेट कम्पनी से नि:शुल्क ब्रश और पेस्ट भी दिया गया है । आईडीए की स्थानीय शाखा आने वाले पखवाड़े में दस-पन्द्रह हजार अन्य छात्रों का भी दंत परीक्षण करेगी तथा उनमें ओरल हाईजीन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास करेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें