मंगलवार, 28 अक्तूबर 2008

राष्ट्रीय संकल्प दिवस 31 अक्टूबर को

राष्ट्रीय संकल्प दिवस 31 अक्टूबर को

ग्वालियर 27 अक्टूबर 08 । स्वर्गीय श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी '' राष्ट्रीय संकल्प दिवस '' के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन स्थानीय प्रशासन द्वारा रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति के गीत गाये जायेंगें एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाषण व व्याख्यान दिये जायेंगे।

       विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय संकल्प दिवस के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है । इसलिये 31 अक्टूबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय संकल्प दिवस कार्यकम में राजनैतिक व्यक्तियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष नहीं बनाया जाये । इस अवसर पर किसी प्रकार का राजनैतिक भाषण नहीं देने तथा दिवस मनाते समय आदर्श आचरण संहिता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: