मंगलवार, 28 अक्टूबर 2008

शासकीय शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य जोन स्तरीय गतिविधियों के प्रभारी

शासकीय शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य जोन स्तरीय गतिविधियों के प्रभारी

ग्वालियर 27 अक्टूबर 08 । राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त के निर्देशानुसार जनसंख्या शिक्षा मेला 2008 की जोन स्तरीय गतिविधियों का प्रभार शासकीय शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर के प्राचार्य को सौंपा गया है । जोन स्तरीय कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों को निर्धारित तिथियों में आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं ।

       शासकीय शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सीव्ही लघाटे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक स्तर पर 5 नवम्बर को, जिला स्तर पर 7 नवम्बर को तथा जोनस्तर पर 12 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 12 नवम्बर को प्रात: 11 बजे शासकीय शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर में उपस्थित होंगे । राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 24 एवं 25 नवम्बर को आयोजित की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: