शनिवार, 25 अक्टूबर 2008

नवम्बर माह में अनेक नसबन्दी शिविर

नवम्बर माह में अनेक नसबन्दी शिविर

ग्वालियर, 24 अक्टूबर 08 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. अर्चना शिवंगेकर ने बतया कि माह नवम्बर में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में विशाल महिला व पुरूष नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेंगे । उन्होने जिले के नागरिकों से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है ।

       श्री शिवंगेकर ने बताया कि आगामी 5 नवम्बर ,7 नवम्बर,12 नवम्बर,28 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में 6 नवम्बर,20 नवम्बर,27नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में विशाल पुरूष एवं महिला नसबन्दी शिविर आयोजित किया जायेगा । इसी प्रकार 6 नवम्बर,20 नवम्बर,27 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर में,5 नवम्बर,12 नवम्बर,19 नवम्बर,26 नवम्बर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आन्तरी में नसबन्दी शिविर लगाये जायेगें । इसी प्रकार 3 नवम्बर व 17 नवम्बर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में नसबन्दी शिविर लगाये जावेगे ।  24 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में नसबन्दी शिविर लगाये जायेगे । इसी प्रकार 1 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलैथ में तथा 8 नवम्बर,10 नवम्बर, 15 नवम्बर, 22 नवम्बर, 29 नवम्बर की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में शिविर लगाये जायेगे ।

       इसी प्रकार आगामी  7 नवम्बर, 19 नवम्बर को प्रा.स्वा.केन्द्र उटीला में,  12 और 14,नवम्बर को पारसेन में तथा 5, 21,26 और 28 नवम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिानुपर में नसबन्दी शिविर लगाये जायेंगे ।

       इन शिविरों में डा.प्रदीप सक्सेना, डा.दीप्ति गुप्ता ,डा.रजनी जैन, डॉ.वी.कुरेले, डा.एस.आर.शर्मा द्वारा नसबन्दी आपरेशन किये जायेगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: