मंगलवार, 28 अक्टूबर 2008

पटाखों को जलाने से उत्पन्न कचरे को अलग रखें

पटाखों को जलाने से उत्पन्न कचरे को अलग रखें

दीपावली पर्व के दौरान बहुत मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखे जलाए जाते हैं । इन पटाखों में बारूद एवं अन्य खतरनाक रसायन होत हैं । पटाखों को जलाने के पश्चात बहुत मात्रा में कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है, जिसे घर के अन्य कूड़ा -कचरे के साथ फेंक दिया जाता है । प्राय: यह देखा जाता है कि इस कचरे को आवारा पशु भी खाते हैं, जिससे कभी- कभी पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है ।

       प्रदूषण नियंत्रण मंडल  के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पटखों को जलाने के पश्चात उत्पन्न कचरे को घरेलू कचरे के साथ न मिलावें। ऐसे कचरे को अलग स्थान पर रखकर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप देवें । नगर निगम एवं नगर पालिकाओं से भी उन्हें अनुरोध किया है कि कि पटाखों का कचरा पृथक सग्रहित करके उसका निष्पादन सुनिश्चित करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: