पटाखों को जलाने से उत्पन्न कचरे को अलग रखें
दीपावली पर्व के दौरान बहुत मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखे जलाए जाते हैं । इन पटाखों में बारूद एवं अन्य खतरनाक रसायन होत हैं । पटाखों को जलाने के पश्चात बहुत मात्रा में कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है, जिसे घर के अन्य कूड़ा -कचरे के साथ फेंक दिया जाता है । प्राय: यह देखा जाता है कि इस कचरे को आवारा पशु भी खाते हैं, जिससे कभी- कभी पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है ।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पटखों को जलाने के पश्चात उत्पन्न कचरे को घरेलू कचरे के साथ न मिलावें। ऐसे कचरे को अलग स्थान पर रखकर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप देवें । नगर निगम एवं नगर पालिकाओं से भी उन्हें अनुरोध किया है कि कि पटाखों का कचरा पृथक सग्रहित करके उसका निष्पादन सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें