शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008

लायजनिंग आफीसर नियुक्त

लायजनिंग आफीसर नियुक्त

ग्वालियर 30 अक्टूबर 08 । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों को ठहरने की व्यवस्था लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान रेसकोर्स रोड ग्वालियर के गेस्ट हाउस में की गई है । प्रेक्षकों के निर्देशन में कार्य संपादित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों को लायजनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश में ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री श्री यू एस मिश्रा को लायजनिंग आफीसर बनाया गया है । इनके अलावा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री पी चतुर्वेदी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सहायक यंत्री श्री सुधाकर खेड़कर एवं श्री शिरीष मोरे, उपयंत्री श्री डी एस तोमर, श्री विजय भंडारी, श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, श्री दीपक कुलश्रेष्ठ, श्री मंगेश इंदुलकर, श्री सुनील शुक्ला, श्री देवेन्द्र गुप्ता, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री एस के श्रीवास्तव तथा श्री गणेश पाटिल को भी लायजनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: