रविवार, 26 अक्टूबर 2008

स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रिया ब्रेड संचालक के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराई

स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रिया ब्रेड संचालक के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराई

ग्वालियर दिनांक 25.10.08 - स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज वैष्णो फूड प्रोडक्ट्स, प्रिया ब्रेड के निर्माता के विरूद्व कल चलाये गये अभियान में शासकीय कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने के लिये थाना गोला का मंदिर में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। उक्ताशय की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई।

       ज्ञातव्य हो कि कल नगर निगम के मदाखलत तथा स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रिया ब्रेड फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान अनेक अनियमिततायें पाई गई तथा भारी मात्रा में सड़ा-गला व स्वास्थ्य के लिये हानिकारक फूड मटेरियल जप्त किया गया। जप्ती के दौरान ब्रेड फैक्ट्री के संचालक तथा कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण दल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: