सोमवार, 20 अक्टूबर 2008

महापौर अस्वस्थ्य पूर्व महापौर पूरन सिंह पलैया को देखने गये

महापौर अस्वस्थ्य पूर्व महापौर पूरन सिंह पलैया को देखने गये

ग्वालियर दिनांक 18.10.2008: महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ पार्षद सतीश बोहरे, राकेश माहौर आज नगर निगम ग्वालियर के पूर्व महापौर पूरन सिंह पलैया के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे। श्री पलैया विगत कई सप्ताह से अस्वस्थ्य होकर अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। महापौर ने श्री पलैया के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: