बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

शहर में विधुत संधारण अमले को चुस्त किया गया - दीपावली तक सभी अवकाश निरस्त

शहर में विधुत संधारण अमले को चुस्त किया गया - दीपावली तक सभी अवकाश निरस्त 

ग्वालियर दिनांक 21.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर दीपावली से पूर्व शहर को जगमागाने के लिये चलाये जा रहे विघुत संधारण अभियान के तहात आज पिन्टो पार्क, जडेरूआगांव दीनदयाल नगर मुख्य मार्ग तथा अन्दर के संक्टरो सिंह पुर रोड मुरार झांसी लूपरोड आजाद नगर रीवरव्यू कॉलोनी न्यू हाई कोर्ट ओहद पुर बंगला रोड़ कालपी ब्रिज मेन रोड तानसेन रोड जेसी मिल रोड सेवा नगर लोहा मण्डी रोड फूलबाग से पड़ाव तक की विघुत व्यवस्था का संधारण कार्य कराया गया । उक्तासय की जानकारी कार्यपालन यंत्री विघुत एस.एच.कौचर द्वारा जनसम्पर्क नगर निगम के माध्यम से दी गई । उन्होने बताया कि नगर निगम के विघुत विभाग के समस्त अमले की आगामी दीपावली के त्यौहारश् को  देखते हुये निगमायुक्त के आदेशानुसार सभी अवकाश निरस्त कर दिये गये है तथा निगम के सभी विघुत यंत्री प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रों में विघुत व्यवस्था का निरीक्षण कर संधारण कार्य की मोनिटरिंग कर रहे है । उन्होने बताया की हरहाल में दीपावली से पूर्व सम्पूर्ण शहर के सभी हाई मास्ट तथा सोडियम इत्यादि मरम्मत कर प्रकाशित कर दिये जावेगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: