उपायुक्त मुरार द्वारा दीपावली को देखते हुये क्षेत्राधिकारियों की बैठक ली
ग्वालियर दिनांक 19.10.2008: उपायुक्त कार्यालय नगर निगम मुरार निगम के समस्त क्षेत्राधिकारी की एक बैंठक आयोजित कर निर्देशित किया गया कि आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान रखते हुये उनके अधीन सभी वार्डो में ऐसे क्षेत्रों में जहां प्रतिदिन सफाई नही हो पाती हैं। साप्ताहिक दलेल लगाने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्वत द्वारा क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे क्षेत्रों में दलेल लगाने हेतु एक सप्ताह का कार्यक्रम बनाकर तत्काल उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जावें ताकि कार्यक्रम के मुताबिक चल रही दलेल का निरीक्षण किया जा सकें । बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिये है कि संबंधित क्षेत्रों के दरोगा दलेल लगाने वाले क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक मोहल्ला सुधार समितियों जनसम्भाग समितियों से उनके लेटर पेट पर दलेल लगाये जाने का प्रमाणीकरण कराकर लाना होगा जिन क्षेत्रों में ऐसी सोसायटी कार्यरत नही हैं उन क्षेत्रों के 5 सम्मानित रहवासियों से पंचनामा बनाकर लाना होगा।
आयुक्त नगर निगम के दीपावली के पूर्व साफ सफाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 के अंतर्गत वार्ड क्र. 27 में रामलीला मैदान, 28 में बैंक कॉलोनी तथा अफाफगंज में दलेल लगाई गई । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अंतर्गत वार्ड 19 में सरस्वती में महलगांव 21 मे शिवनगर कुम्हरपुरा क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत वार्ड 22 में नेहरू कॉलोनी वार्ड 23 राठौर संतर 24 गोवर्धन कॉलोनी में विशेष दलेल लगाई गई । आज की बैठक में सहायक आयुक्त श्याम खरे क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 6 भूषण पाठक क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 अशोक मौर्य क्षेत्राधिकारी किशोर चौहान क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 9 आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें