शनिवार, 25 अक्टूबर 2008

खाद्य पदार्थों के चार नमूने अमानक पाये गये अमानक घी के विनिष्टीकरण के साथ होगी वैधानिक कार्रवाई

खाद्य पदार्थों के चार नमूने अमानक पाये गये अमानक घी के विनिष्टीकरण के साथ होगी वैधानिक कार्रवाई

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये छापामार कार्रवाई जारी

ग्वालियर 24 अक्टूबर 08। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिये छापामार कार्रवाई जारी है । कार्रवाई के तहत विभिन्न फर्मों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर भोपाल स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रयोगशाला से जांच भी कराई जा रही है । इस कड़ी में गत 15 अक्टूबर को जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य पदार्थों की विभिन्न फर्मों पर छापामार कार्रवाई कर जो नमूने जाँच के लिए भोपाल भेजे गये थे, उनमें से तीन फर्मों के चार नमूने अमानक स्तर के पाये गये हैं।

       अपर जिला दंडाधिकारी श्री आर के जैन ने बताया कि भोपाल से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्री राधेश्याम अग्रवाल की फर्म से लिया गया लूज घी का नमूना अमानक पाया गया है । इसी फर्म के' 'केशर प्योर घी' ब्रांड का नमूना भी अमानक पाया गया है । इसके अलावा उदोजी की पायगा में मेवाती मोहल्ला स्थित श्री संजय अग्रवाल की फर्म से लिया गया बृजराज प्योर घी का नमूना अमानक एवं मिथ्या छाप पाया गया है । प्रयोगशाला में हुई जांच में एबी रोड पर गिरवई में स्थिति अचलनाथ फूड प्रोडक्ट से लिया गया लूज घी का नमूना भी अमानक पाया गया है । अपर जिला दंडाधिकारी श्री जैन ने बताया कि उक्त फर्मों के जिस ब्रांड का घी अमानक पाया गया है, उसके सम्पूर्ण घी के विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जायेगी । साथ ही उक्त फर्मों के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: