मंगलवार, 28 अक्टूबर 2008

क्षेत्रीय कार्यालय 6,7,8 एवं 9 में विशेष सफाई का कार्य एवं विघुत संधारण का कार्य कराया गया

क्षेत्रीय कार्यालय 6,7,8 एवं 9 में विशेष सफाई का कार्य एवं विघुत संधारण का कार्य कराया गया

ग्वालियर दिनांक 27 अक्टूबर 2008:   नगर निगम ग्वालियर द्वारा जारी विज्ञाप्ति में बताया गय है कि आज अभियान चलाकर विशेष सफाई एवं विघुत संधारण का कार्य क्षेत्रीय क्र. 6,7,8,एवं 9 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डो में कराया तथा क्षेत्रीय कार्यालय 6 के अंतर्गत वार्ड 19,20,एवं 21 के अंतर्गत गांधीरोड, सिटीसेन्टर, गोविन्दपुरी, न्यू गोविन्दपुरी नदीरपट, कुम्हरपुरा, इन्द्रानगर, शिवाजी नगर, महें दलेल लगाकर सफाई कराई गयी। कचरे के ढेर को टेक्टर ट्रोली द्वारा फिकवाया गया । क्षेत्रीय कार्यालय 8,के अंतर्गत वार्ड 26 में 7 नम्बर चौराहे से एस.एल.बी कॉलेज तक व सौरभ विहार, आदित्यनगर, में दलेल लगाकर सफाई करवाई कचरा उठवाया । लैदर फैक्ट्री व सी.पी कॉलोनी में विघुत संधारण कार्य कराया गया ।

वार्ड क्र. 27 एवं 28 के अंतर्गत त्यागीनगर में सीवर खुलवाई तथा त्यागीनगर व आर्यनगर रोड़ गांधीरोड पर शहीद गेट तक दलेल लगाकर रोड व नालियो की सफाई करवाकर टे्रक्टर ट्रोली से कचरा फिकवाया तथा बजाज खाना, सदर बाजार मुरार आदि क्षेत्रों में विद्युत संधारण का कार्य किया गया। उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं सहायक आयुक्त मुरार श्याम कुमार खरे द्वारा सायंकाल दलेल किये गये क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: