गुरुवार, 16 अक्टूबर 2008

आज स्वच्छता मार्च ग्वालियर में निकला

आज स्वच्छता मार्च ग्वालियर में निकला

ग्वालियर दिनांक 15.10.2008: 0प्र0 की एक मात्र लैण्डफिल साईट ग्वालियर में बनकर तैयार हो गई है इस लैण्डफिल साईट का समुचित उपयोग कर नागरिक कचरा प्रबंधन में नगर निगम को सहयोग कर सकते हैं। नगर निगम ने कचरा प्रबंधन के लिये घर-घर से कचरा मांगने वालों की व्यवस्था कर दी है। उक्त उद्गार नगर निगम ग्वालियर के कचरा प्रबंधन अधिकारी के.के. श्रीवास्तव द्वारा आज ग्वालियर में किलागेट से स्टेट बैंक चौराहे तक आयोजित स्वच्छता मार्च के समापन अवसर पर नागरिकों द्वारा निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहे। उन्होंने नागरिकों को समझाइश दी कि अपने घर से ही यदि कचरे को पृथक-पृथक कन्टेनरों में रखेंगे तो उसमें से बहुत सा ऐसा कचरा निकलता है जिसे कवाड़ी को बेचकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की जा सकती है। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे इस जनांदोलन में आम नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। आम नागरिकों के सहयोग से ग्वालियर शहर कचरा मुक्त होकर प्रदेश का पहला ऐसा शहर बनेगा, जहां कचरा प्रबंधन समुचित रूप से लागू हो सकेगा।

       आज के स्वच्छता मार्च में नगर निगम ग्वालियर के कचरा प्रबंधन अधिकारी के.के. श्रीवास्तव, आर.के. शुक्ला, सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी ब्रजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह चौहान, सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, सहायकयंत्री जनकार्य ग्वालियर सहित निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। स्वच्छता मार्च की स्थानीय नागरिक महेश गुप्ता, राधेश्याम बाथम, बबलू बाल्मीक इत्यादि ने प्रशंसा करते हुये निगम अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे इस जनजागरण अभियान को निरंतरित रखने की मांग की ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: