शनिवार, 18 अक्तूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

आवारा मवेशियों को पकड़कर खिड़क में बंद कराया गया

ग्वालियर दिनांक 17 अक्टूबर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर पड़ाव, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, शहीद नरेन्द्र सिंह गेट मुरार, बारादरी चौराहा आदि क्षेत्र से गुलम्बरों के झण्डी, बैनर पताका निकलवाये गये एवं उक्त रूटों से चुनावी पोस्टर आदि निकलवाये गये तथा विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये तथा उक्त रूटों पर रोड पर खड़े समस्त हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       कम्पू मांडरे की माता, बाड़ा, राममंदिर, सराफा, पुराना हाईकोर्ट आदि क्षेत्रों से 4 आवारा सांड पकड़वाकर शिवपुरी के जंगल में शहर बदल कराये गये। शिन्दे की छावनी, रामबाग कॉलोनी आदि क्षेत्रों से 5 आवारा कुत्ते पकड़वाकर एनीमल क्योर हॉस्पीटल में दाखिल कराये गये।

       कम्पू, बाड़ा, दर्जी ओली, कलेक्टे्रट रोड, सराफा, बाड़ा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, पुरानी भैंस मण्डी, एम.एल.बी. आदि क्षेत्रों से पोस्टर बैनर, पताका निकलवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: