शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008

आचार संहिता के उल्लंघन पर मंडी सचिव के खिलाफ कार्रवाई

आचार संहिता के उल्लंघन पर मंडी सचि के खिलाफ कार्रवाई

शासकीय कर्मी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें - कलेक्टर

ग्वालियर 30 अक्टूबर 08   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है । उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जिन शासकीय कर्मियों का कोई भी व्यवहार आचार सहिता के विपरीत पाया जायेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी । श्री त्रिपाठी ने इस कड़ी में कृषि उपज मंडी समिति ग्वालियर के सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की है । उन्होंने बताया कि इस मंडी सचिव ने एक राजनैतिक दल के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आचार सहिता का उल्लंघन किया है । इस बात के प्रमाण मिलने पर उक्त मंडी सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और उसका स्थानांतरण करने का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं मंडी आयुक्त को भेजा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: