शनिवार, 25 अक्तूबर 2008

विधिक शाक्षरता शिविर सम्पन्न

विधिक शाक्षरता शिविर सम्पन्न

ग्वालियर 24 अक्टूबर 08 / जिला न्यायाधीश श्री ए.के.मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम टोरा में विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक साक्षरता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार जैन, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पदेन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गान्धीजी की प्रतिमा पर श्री अरविन्द कुमार जैन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि वह विधिक सहायता द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लें । उन्होंने कहा कि व्यक्ति को आपस में भईचारे व प्रेम से रहना चाहिये आपस में लड़ाई झगड़ा न करे ताकि कोर्ट कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े तथा धन की अपव्ययता से बचाव हो । उन्होने जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रेशन कराये जाने को कहा । अगर किसी व्यक्ति को सर्प काटने से या किसी जंगली जानवर के हमले से मृत्यु हो जाती है ऐसी स्थिति में स्थानीय थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट अवश्य करें । जिससे पुलिस द्वारा पोसमार्टम कराये जाने के बाद शासन द्वारा निर्धारित राशि पाने का परिवार का व्यक्ति हकदार होगा । इस अवसर पर अधिवक्ता श्री काशीराम कुशवाह द्वारा        भू-राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओं एवं राजस्व में नव निर्मित कानूनो की सविस्तार जानकारी दी गई ।      

       कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया द्वारा विधिक सहायता योजनाओं का उद्देश्य उसके महता एवं शासन की मंशा के बारे में जानकारी देते हुये किया गया । इसी अवसर पर जनपद पंचायत मुरार के पंचायत निरीक्षक श्री कुशवाह जी ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, उपसपंच गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: