शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 22 अक्टूबर 2008:   माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक 149/08 अविनाश दुबे विरूद्व राकेश श्रीवास्तव जिला कलेक्टर एवं याचिका क्रमांक 2054/2001 मदनमोहन कौशिक विरूद्व म0प्र0 शासन में दिये गये आदेश के परिपालन में तुलसीराम आदि द्वारा ग्राम आहूखाना एवं रमटापुरा के सर्वे क्रमांक 325/1/3 एवं 130 की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण के मलबे को बिल्डिंग अधिकारी राजेश रावत, ए.ई. पचौरी उपयंत्री, केशव सिंह चौहान की निशानदेही में हटवाया गया।

       इसके बाद मदाखलत दल ने लक्ष्मणपुरा, लोको रोड, तानसेन रोड, हजीरा रोड एवं हजीरा चौराहे तक कपड़े के बैनर, बोर्ड, झण्डी पताका आदि हटवायीं गई एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये तथा रोड़ पर खड़े समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       न्यू हाईकोर्ट जज कॉलोनी से 6 आवारा कुत्ते पकड़वाकर खिड़क एनीमल क्योर में दाखिल कराये गये एवं 15 आवारा मवेशी खिड़क झांसी रोड से गऊशाला लाल टिपारा भिजवायी गई एवं 4 आवारा मवेशी मुरार क्षेत्र से पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल करायी गई।

       मलवा हटाने की कार्यवाही में एडीसनल एस.पी. भगवत सिंह चौहान, सी.एस.पी. राजेश मिश्रा, टी.आई. बी.एस. परिहार, महिला टी.आई. सोनाली बान्द्रे पुलिस बल का पूर्ण सहयोग रहा। अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, सिटीप्लानर विष्णु खरे, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा व विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: