शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2008

उपायुक्त मुरार कार्यालय द्वारा विद्युत बर्निग का भौतिक परीक्षण किया

उपायुक्त मुरार कार्यालय द्वारा विद्युत बर्निग का भौतिक परीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 23.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर आज उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे द्वारा मुरार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विद्युत संधारण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुरार में शिवहरे कॉलोनी, त्यागीनगर, रामनगर, नर्मदा कॉलोनी को छोड़कर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में सभी स्थानों पर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त पाई गई।

       उपायुक्त मुरार द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वार्ड क्र. 24 में 10 सोडियम सैटो की मरम्मत, दुल्लपुर, विवेकनगर, इन्द्रमणी नगर, पंचशील नगर में की गई तथा इन क्षेत्रों में 90 प्रतिशत लाईटें चालू पाई गई। अधिकारी द्वय द्वारा आज किये निरीक्षण में प्रत्येक लाईनमैन से प्रतिदिन कराये गये कार्यों का ब्यौरा दैनिक देनानंदिनी के रूप में परीक्षण किया तथा स्थल पर जाकर उसका सत्यापन किया।

       वार्ड क्र. 23 में तृप्ति नगर, नदी पार टाल, शिवनगर, क्षेत्र में मात्र 8 लाइटें बंद पाई गई तथा विगत 3 दिवस के अंदर 40 खम्बो पर संधारण कार्य किया गया, जिनमें आठ चौक, 10 बल्ब तथा 10 ईग्नाईटर, 6 होल्डर बदले गये। वार्ड क्र. 22 अंतर्गत आज के निरीक्षण में मात्र 6 स्थानों पर लाईट बंद पाई गई, अधिकारियों द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन के दौरान इन क्षेत्रों में पिछले 5 दिनों में 36 पॉइन्टों पर विद्युत संधारण किया गया जिनमें 12 चौक बदले गये तथा 10 ईग्नाईटर, 8 बल्ब तथा 6 होल्डर बदले गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 अंतर्गत आज अधिकारी द्वय द्वारा पिन्टोपार्क, सैनिक कॉलोनी, काल्पीब्रिज कॉलोनी, माल रोड, सात न0 चौराहा, एस.एल.पी. कॉलेज, आजाद नगर, गरम सड़क, सी.पी. कॉलोनी क्षेत्र में भौतिक परीक्षण किया गया तथा 80 प्रतिशत लाईटें संधारित पाई गई।

       दर्पण कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी, कुम्हरपुरा, बजरिया, सुरेश नगर में 60 प्रतिशत स्ट्रीट लाईटों का संधारण पूर्ण हो चुका है। निगमायुक्त द्वारा इन क्षेत्रों में आगामी 3 दिवस के अंदर विद्युत व्यवस्था शत प्रतिशत बर्निग स्टेटस उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युतयंत्रियों को दिये हैं।

       डॉ. पवन शर्मा द्वारा अपील की गई है कि आगामी दो दिन में निगम के विद्युत अमले द्वारा तेज गति से स्ट्रीट लाईट का संधारण कार्य किया जावेगा, इसके पश्चात यदि किसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट जलना नहीं पाये जाये तो कृपया निगम के कार्यपालनयंत्री एच.एस. कौचर को उनके दूरभाष क्र. 9993096696 तथा मुरार क्षेत्र के लिये सहायकयंत्री विद्युत श्री राठौर को उनके दूरभाष क्र.. 9993096697, दीनदयाल नगर क्षेत्र के विद्युत संधारण हेतु केवल सिंह यादव के दूरभाष क्र. 9993096695 पर शिकायतें दर्ज कराकर निराकरण करा सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: