बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 21 अक्टूबर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर पड़ाव, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, बारादरी चौराहा, थाना मुरार रोड, सिंहपुर रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत उक्त रूट के समस्त गुलम्बरों से कपड़े के बैनर, झण्डी, पताका आदि निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये।

       कटोराताल, कम्पू, माधौगंज, लक्कड़खाना, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, शिन्दे की छावनी, खेड़ापति रोड, फूलबाग आदि क्षेत्रों से आवारा पशु 10 पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में दाखिल कराई गई। बिरलानगर से 3 बीमार सांड को उठवाकर इनक्योर हॉस्पीटल इलाज हेतु भिजवाया गया।

       पी.एच.ई. टाइम कीपर राजू पाण्डे की निशानदेही में सिंहपुर रोड स्थित निराला नगर में (1) मान सिंह, 2 के0पी0 (2) राजू पाल (3) अज्ञात लोगों के अवैध नल कनेक्शन कटवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: