शनिवार, 18 अक्टूबर 2008

पेच रिपेयरिंग गैंग द्वारा नगर में पेंच रिपेयरिंग किया गया

पेच रिपेयरिंग गैंग द्वारा नगर में पेंच रिपेयरिंग किया गया

ग्वालियर दिनांक 17.10.2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में आज पेच रिपेयर का कार्य पुराना बस स्टेण्ड तिराहे से रॉक्सी टॉकीज एवं स्काउट से पिछाड़ी डयोढी होते हुये खासगी बाजार, महाराज बाड़ा तक पेच रिपेयर कार्य किया गया।

आज से पूर्व तक केवल एक ही भट्टी से डम्बर गर्म किया जाता था जिसके कारण पेच रिपेयरिंग के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। अधीक्षणयंत्री के निर्देशन पर दूसरी भट्टी भी डामर गर्म करने के लिये आज विधिवत रूप से शुभारम्भ की गई। इस भट्टी के प्रांरभ हो जाने से पेच रिपेयरिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा। आज की कार्यवाही पेच रिपेयरिंग प्रभारी हसीन अख्तर की देख-रेख में चला ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: