मिलावटी घी दूध मावा एवं दुग्ध उत्पाद पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रकोष्ठ गठित
ग्वालियर, 24 अक्टूबर 08 / जन साधारण से मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत दिये गए अधिकारों का उपयोग करते हुए दीपावली त्यौहार मदद नजर मिलावटी घी दुग्ध मात्रा एवं अन्य दुग्ध उत्पाद में मिलावटी लगाने एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों का प्रकोष्ठ गठित किया है ।
कलेक्टर ने प्रकोष्ठ में सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान औषधि एवं प्रशासन के खाद निरीक्षण श्री राजेश कुमार और श्री धमेन्द्र कुमार सोनी को रखा है । यह प्रकोष्ठ मिलावटी खाद्य पदाथों,नापतौल,दवाओं में गडबड़ी की सूचना प्राप्त होने पर एवं समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे । उक्त प्रकोष्ठ के अधिकारी जॉचोंपरान्त नियमानुसार सेम्पल लेने एवं सील्ड कराने की कार्यवाही कर सुनिश्चित करेंगे कि यह सभी नमूने समय-सीमा में भोपाल स्थित लेबोरेटरी में पहुँच जाएँ । नमूनों की जाँच रिर्पोट आने पर नियमानुसार आगामी वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें