शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2008

निगमायुक्त ने कार्यशाला डम्बर गैंग तथा विद्युत विभाग का औचिक निरीक्षण किया (रात्रि में विद्युत व्यवस्था भी देखी

निगमायुक्त ने कार्यशाला डम्बर गैंग तथा विद्युत विभाग का औचिक निरीक्षण किया (रात्रि में विद्युत व्यवस्था भी देखी

ग्वालियर दिनांक 22.10.2008: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा आज प्रात: 11.00 बजे विद्युत विभाग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके द्वारा सर्वप्रथम विद्युत विभाग के भण्डार कां निरीक्षण किया गया तथा उपलब्ध संधारण सामग्री के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में विद्युत संधारण कार्य अभी तक नहीं हुआ, उनमें तत्काल विद्युत संधारण कार्य कराया जावे, उन्होंने यह भी निर्देशदिये कि विद्युत विभाग के सभी यंत्री प्रतिदिन क्षेत्रीय कार्यालय तथा उपायुक्त कार्यालय के सम्पर्क में रहकर व आने वाली विद्युत संधारण की शिकायतों का निरीक्षण करें तथा उन्होंने निगम के चारों उपायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि कल निगम के सभी उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत संधारण का निरीक्षण करें तत्पश्चात रात्रि में विद्युत विभाग में कार्यपालनयंत्री तथा सहायकयंत्रियों के साथ निगम के अधिकारियों की टीम भ्रमण करने जायेगी।

       निगमायुक्त के द्वारा आज निगम कार्यशाला का भी औचक निरीक्षण किया तथा सफाई में लगे वाहनों में संधारण व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। उन्होनें कार्यशाला प्रभारी अतिबल सिंह यादव को निर्देश दिये कि सी.डी.सी. कम्पनी के चार डिब्बे प्रतिदिन मरम्मत किये जावें, उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी कचरा नहीं रहे इसके लिये आवश्यक है कि समय से वाहन रवाना किये जाये, उन्होंने निर्देश दिये कि अभी तक जो वाहन प्रात: 7.00 बजे रवाना होते थे वे अब प्रात: 6.00 बजे रवाना किये जावें। निरीक्षण के समय प्रभारी कार्यशाला अतिबल सिंह यादव के साथ सी.डी.सी. के जर्नल मैनेजर कै0 नसीब सिंह, स्वच्छता कार्पोरेशन के मेनेजर अमित कुमार व सहायक मैनेजर संदीप उपस्थित थे।

निगमायुक्त इसके पश्चात फूलबाग स्थित पेच रिपेयरिंग गैंग के कार्यालय पहुंचे तथा वहां उपस्थित अधिकारियो ंसे पेच रिपेयरिंग की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि दूसरी भट्टी से मटेरियल तेयार कर पेच रिपेयरिंग कार्य में गति लाई जावे। निगमायुक्त द्वारा रात्रि में कार्यपालनयंत्री विद्युत एच.एस. कौचर तथा अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के साथ नगर निगम की विद्युत संधारण व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त गांधी रोड, रेसकोर्स रोड, एम.एल.बी. रोड, महाराज बाड़ा, कम्पू होते चेतकपुरी रोड का निरीक्षण करते हुये जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचे। नगर निगम अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे विद्युत संधारण कार्य में ओर तेजी लाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: