सोमवार, 20 अक्तूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 18 अक्टूबर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर जयेन्द्रगंज, दाल बाजार, नया बाजार, राजपायगा रोड, माधौगंज चौराहा, कलेक्टे्रट रोड, दर्जी ओली, नजर बाग बाड़ा, सराफा, राममंदिर, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से कपड़े के बैनर, झण्डी, पताका तथा विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये एवं रूट पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       इसके बाद मदाखलत दल विक्की फैक्ट्री, केन्सर पहाड़िया तिराहे से एक होर्डिंग जनशक्ति पार्टी का व नाका चन्द्रबदनी से एक होर्डिंग बहुजन पार्टी तथा चन्द्रबदनी चौराहे से 3 कियोक्स निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 11, 12, 13, 14, 20 के टोरिया से गुलम्बरों से झण्डी, बैनर, पताका निकलवाये गये तथा रोड़ों से बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये तथा उक्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       मुख्यमंत्री महोदय के नगरामन पर पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, 70 चौराहा, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, महाराजपुरा रोड, महाराजपुरा एरोड्रम चौराहे तक अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं झण्डी, बैनर पताका निकलवाये गये। व्ही.आई.पी. रूट से रोडों पर से आवारा मवेशी को हटावया गया। एक बीमार गाय को गोल पहाड़िया से राकेश माहौर का शिकायत पर उपचार हेतु एनीमल क्योर हॉस्पीटल में दाखिल कराया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: