बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

अधिकारियों को चुनावी दायित्वों की जिम्मेदारी सौपी

अधिकारियों को चुनावी दायित्वों की जिम्मेदारी सौपी 

ग्वालियर 120/08 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने अधिकारियों को चुनावी दायित्वों की जिम्मेदारी और सौपी है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को जारी किये गए आदेश के अनुसार  अक्टूबर 08 को अधिकारियों को सौपे गए कार्यो क सहयोग के लिये सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा को नियुक्त किया गया है । इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा को मतगणना स्थान एवं सामग्री प्राप्ति स्थल की समस्त व्यवस्थाए कराने, मतगणना एवं सामग्री प्राप्ति के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्तियां करने एवं उनके प्रशिक्षण दिलाने का दायित्व सौपा है ।

       अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश को मतदान दलों का गठन एवं रेण्डमाईजेशन कराना, मतदान दलों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाने का दायित्व सौपा है । संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सामग्री वितरण स्थान की समस्त व्यवस्थाए सुनिशिचत कराने, सामग्री वितरण कार्य के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति एवं उनको पशिक्षण दिलाने का दायित्व सौपा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: