शनिवार, 25 अक्टूबर 2008

सावधानी और देखभाल बच्चों को दन्त रोगों से बचा सकती है - डॉ. आलोक पुरोहित

सावधानी और देखभाल बच्चों को दन्त रोगों से बचा सकती है  - डॉ. आलोक पुरोहित

 

ग्वालियर 24/अक्टूबर 08 थोड़ी सी सावधानी एवं उचित देखभाल से बच्चों को दन्त रोगों से बचाया जा सकता है । यह बात दन्त चिकित्सक डॉ. आलोक पुराहित ने आज विशेष बच्चों के स्कूल 'एहसास' में बच्चों के दन्त परीक्षण करते हुए उनके माता पिता से कही । उन्होंने कहा कि नियमित तरीके से ब्रश करके ओरल हाईजीन को अच्छा रखा जा सकता है । साथ ही अगर माता पिता बढते हुए बच्चों का समय समय पर मुँह खोल कर देख लें कि बच्चों के गिरने अथवा चोट लगने से उनका कोई दान्त काला तो नहीं पड़ गया ! ऐसा दान्त नान वाइटल हो सकता है । या फिर किसी दान्त पर कीड़ा लगने का काला निशान तो नहीं ? अथवा दूध के दान्त समय पर न गिरने के कारण कोई परमानेन्ट दान्त दायें बायें तो नहीं निकल रहा ? मसूडे फूले हुए तो नहीं या फिर मसूडों से खून तो नहीं आता ? अगर इन में से कोई भी परेशानी हो तो वे बच्चों को दन्त चिकित्सक के पास ले जावें । समय पर मिलने वाला छोटा सा उपचार बच्चों को भावी परेशानियों से बचा सकता है । उन्होंने बच्चों को ब्रश करने की विधि समझाई तथा टूथ ब्रश व पेस्ट भी वितरित किये ।

        'अहसास' के विशेष बच्चे जो प्रमस्तिष्क अंगघात, मानसिक मन्दता, ऑटिज्म, बहुनिश्कतता से प्रभावित होते हैं उनके माता पिता अथवा अभिभावकों को इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है । डा. पुरोहित ने कई बच्चों को आई.डी.ए.ग्वालियर के सदस्य चिकित्सक जो बच्चों के निवास क्षेत्र के पास हैं उनसे सम्पर्क कर निशुल्क चिकित्सा करवाने का सुझाव दिया । उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर में कॉलगेट पॉमोलिव एवं आई.डी.ए.के संयुक्त तत्वाधान में दन्त सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दन्त चिकित्सक शालाओं में जाकर बच्चों को दन्त सुरक्षा के प्रति जागरूक बना रहे हैं । साथ ही आई.डी.ए.ग्वालियर के सदस्य विशेष बच्चों को निशुल्क दन्त चिकित्सा का भी लाभ दे रहे हैं । कल 23 अक्टूबर को डा.पुरोहित ने 'रोशनी' रामकृष्ण आश्रम के विशेष बच्चों एवं उनके माता पिता को दन्त सुरक्षा, के प्रति जागरूक करने वाला व्याख्यान दिया तथा टूथ ब्रश एवं टूथ पेस्ट भी वितरित किये । जिले में इस कार्यक्रम के तहत अब तक हजारों की संख्या में बच्चे लाभान्वित हुए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: