शनिवार, 25 अक्टूबर 2008

मुरार व माधवगंज क्षेत्र में पेच रिपेयर का कार्य किया गया

मुरार व माधवगंज क्षेत्र में पेच रिपेयर का कार्य किया गया

ग्वालियर दिनांक 24.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर सड़कों के पेच रिपेयर का कार्य निरंतर चल रहा है। अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा अपनी गैंग से आज प्रात: तीन टै्रक्टरों से माधवगंज मेन रोड के गड्डो का पेच रियपेर कार्य यिका गया एवं एक टै्रक्टर से 6 नम्बर चौराहे से सब्जी मण्डी वाली मेन रोड, मुरार के गड्डो का पेच रिपेयर कार्य किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: