सोमवार, 20 अक्टूबर 2008

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत संधारण कार्य गतिशील

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत संधारण कार्य गतिशील

ग्वालियर दिनांक 19.10.2008: कार्यपालनयंत्री विद्युत एच.एस. कौचर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दीपावली को ध्यान में रखते हुये महानगर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में युध्द स्तर पर विद्युत संधारण का कार्य चलाया जा रहा है जिसके तहत आज ए.बी. रोड, निम्बाजी की खोह, नारायण की बगिया, रॉक्सी पुल से लक्कड़खाना रोड तक, छत्री मण्डी के चारों ओर, पुराना एस.पी. ऑफिस, जीवाजीगंज पुल तक तथा गंजी वाला मौहल्ला, अवाड़पुरा, बालाबाई का बाजार, निम्बालकर की गोठ आदि में विद्युत संधारण का कार्य कराया गया। संधारण के दौरान 20 चौक, 250 वॉट के 15 बल्ब, 40 रॉड, 40 स्टार्टर एवं 6 सोडियम लगाई गई । विद्युत संधारण का कार्य निरंतर गतिशील रहेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: