सोमवार, 20 अक्तूबर 2008

आदर्श आचार संहिता पर अमल

आदर्श आचार संहिता पर अमल

िवकासखण्डों में बनेंगे खास दस्ते, आदेश्ा जारी

भोपाल 19 अक्टूबर 08 आदर्श आचरण संिहता पर अमल को लेकर मुख्य िनर्वाचन अिधकारी के दफ्तर ने कड़ा रुख अपना िलया है। आज इस िसलिसले में िवकासखण्ड स्तर पर खास दस्ते (स्कवाड) बनाए जाने के िजला कलेक्टर और िनर्वाचन अिधकािरयों को िनर्देश्ा जारी कर िदए गए हैं।

प्रमुख िनर्वाचन अिधकारी श्री जे.एस. माथुर के मुतािबक इन दस्तों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अिधकारी के साथ ही एक पुिलस अफसर और एक वीिडयोग्राफर तैनात िकया जाएगा। बैठक में आदर्श आचरण संिहता पर अमल कराने के िलए यह दस्ता िजम्मेदार होगा। इस दस्ते को काम की सहूिलयत के िलए बाकायदा अलग से एक गाड़ी मुहैया कराई जाएगी। िजला कलेक्टरों से कहा गया है िक दस्ते में श्ÉÉिमल होने वालों का चयन तत्काल कर िलया जाए और इसकी सूचना मुख्य िनर्वाचन अिधकारी के दफ्तर को 20 अक्टूबर तक दे दी जाए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: