शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2008

विभिन्न स्थानों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया

विभिन्न स्थानों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया

ग्वालियर दिनांक 22.10.2008: अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दलेल लगाकर विभिन्न स्थानों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया जिसके तहत लक्ष्मण तलैया के ऊपर मैन रोड, फूलबाग मस्जिद से गोपाल मंदिर जलबिहार, मोतीमहल नदी गेट तक, मेन रोड के गड्डो का पेच रिपेयर कार्य किया गया।

       इसके बाद क्षेत्र क्र. 6 के अंतर्गत वार्ड क्र. 19, 20 एवं 21 में दलेल लगाकर कार्य किया गया। वार्ड क्र. 19 में ठाटीपुर गांव में समुचित सफाई, वार्ड क्र. 20 में समस्त दर्पण कॉलोनी में समुचित सफाई, वार्ड क्र. 21 में अमर भारती स्कूल रोड बजरिया पोलिेब बूथ पर सफाई का कार्य किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: