मंगलवार, 28 अक्टूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 27 अक्टूबर 2008:   मदाखलत विभाग के पडाव स्टेशन बजरिया मेला रेस कोर्स रोड गोले का मंदिर चौराहे तक गुलम्बरो एवं रोड के दोनो साइड से झंडी वेर  पताका संख्या 100 के कटिंग निकलवाई गई एवं कइ्र विज्ञापन संबंधी बेनर निकलवाये गये तथा पडाव स्टेशन बजरिया बस स्टेशन गांधी रोड ठाटीपुर कुम्हरपुरा रोड बारादरी चौराहे एवं उक्त रूटो पर रोड पर खडे चार चक ठेलेवालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा विघुत दलों से किये पोलो से क्यिोक्स निलवाये गये ।

न्यू हाइ्रकोर्ट क्षेत्र से 5 कुत्ते एवं हाई कोर्ट से 2 कुत्ते तथा 3 कुत्ते शिन्दे की छावनी से कुल 10 अवारा कुत्ते पकडवाकर एनीमल क्यो हॉस्पीटल में शिवपुरी में शहर बदल कराये गये तथा 2 किलागेट से 7 गोदाम बस्ती से बी.जे.पी के बड़े बेनर तथा बी.एस.पी. के बैनर प्रायवेट मकानों से निकलाये गये ।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: