गुरुवार, 16 अक्तूबर 2008

जनसेवा सम्बन्धी विभाग किसान और आम आदमी का रखें ख्याल- डॉ. कोमल सिंह

जनसेवा सम्बन्धी विभाग किसान और आम आदमी का रखें ख्याल- डॉ. कोमल सिंह

ग्वालियर 15 अक्टूबर 08। राज्य में विधान सभा निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम की घोषणा के उपरान्त यद्यपि प्रशासनिक अमला निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों के निष्पादन में जुट चुका है ऐसे में किसानों एंव आम आदमी के हितों की अनदेखी न होने पाये, उसे परेशानी का समाना न करना पड़े। इसे आश्वस्त करने के लिये संभागायुक्त ग्वालियर डॉ. कोमल सिंह ने आज स्थानीय चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग सहित सीधी जनसेवा कार्यों को करने वाले विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की पृथक-पृथक बैठक लेकर उन्हें किसान तथा आम आदमी का ख्याल रखने संबंधी जरूरी निर्देश दिये। तकरीबन तीन घण्टे तक सिलसिलेवार चली इन बैठकों में जिला कलेक्टर श्री आकश त्रिपाठी , आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

       संभाग के चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सा महाविद्यालय की डीन, सुप्रीडेन्ट तथा समस्त विभागाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने कहा कि रोगियों की यथा समर्थ सेवा करें तथा गरीब मरीजों की विशेष देखभाल भी। उन्होंने चिकित्सा प्रबन्धन को चुस्त दुरूस्त रहकर कार्य करने की भी नसीहत दी।

       चिकित्सा अमले की बैठक से पूर्व संभागायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए संभाग में खाद एवं बीज व्यवस्था की समीक्षा की तथा किसानों को समय पर कृषि आदान सुलभ हो सकें इसके पुख्ता इंतजाम आश्वस्त करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने रोगों से बचाये रखने के उपाय करने तथा संभाग के बकरी पालन वाले क्षेत्रों में आवश्यक पशुधन चिकित्सा व्यवस्थाएं करने की भी हिदायत दी।

       संभागायुक्त ने नगर निगम आयुक्त को भी जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने तथा नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर निशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये रैम्प बनवाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनवाने का कार्य सम्बन्धित पंचायतों द्वारा किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: