पेच रिपेयंरिग कार्य तेजी से गतिशील:चतुर सिंह
ग्वालियर दिनांक 21.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में वर्षा के उपरांत शहर की सड़को के टूट फूट एवं परम्मत हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो पर सडक संधारण हेतु पेच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है । निगम द्वारा पेच रिपेंयरिगं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में दस्ते बनाकर कार्य किया जा रहा है ं निगम के पेच अभियान में दो रोड रोलर तथा चार टेक्टर ट्रोली का उपयोग किया जा रहा है । जनसम्पर्क के माध्यम से अधिक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा जानकारी दी गई की अभी तक शहर में गोले के मंदिर से बी.आई.पी. से संर्कीट हाउस से सूर्य मंदिर विरला अस्पताल मार्ग 7 नं. चौराहा से बद्री चौराहा गरम सडक मुरार ग्वालियर क्षेत्र में फूलबाग चौराहे से सेवा नगर घास मण्डी चौराहा सुभाष विद्यालय लश्कर क्षेत्र में शिन्दे की छावनी से रामदास घाटी जीवाजी क्लब से कटोरा ताल से रोड ग्वालियर पोटरी होते हुये के आर जी कॉलेज होते हुये तथा कम्पू से जीवाजी चौक तक सभी सडको का पेच रिपेयरिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।
उन्होने बताया कि अभियान के दौरान जिंसी नाला नं. 1 छप्पर वाला पुल, फालका बाजार, पाटनकर बाजार, गस्त का ताजिया, नई सडक, हनुमान चौराहा, राम द्वारा लक्ष्मीगंज रोड जीवाजीगंज जनकगंज मोर बाजार क्षेत्र में भी पेच रिपेयंरिग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के पड़ाव चौराहे से तानसेन रोड हजीरा चौराहा, जे.सी मिल मनोरंजनालय तक की सडको के पेच रिपेयरिंग के कार्य पिछले एक सप्ताह में पूर्ण किये गये । उन्होने बताया कि अभियान निरंतर जारी है तथा आगामी एक सप्ताह में दीपावली से पूर्व सभी सडको का संधारण कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें