बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

निगमायुक्त द्वारा कंटूमेंट क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षण किया

निगमायुक्त द्वारा कंटूमेंट क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्रों में निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 21.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज प्रात: मुरार क्षेत्र में छावनी बोर्ड में मतदान केन्दों का निरीक्षण करने पहुचे निरीक्षण के दौरान कंटूमेंट क्षेत्र में सुरैया पुरा में शिवकुंज पुष्प वाटिका कंटूमेंट ऑफिस बाल भारतीय विद्यलाय के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर शिवकुंज मतदान केन्द्र के तलघर में घर में होने से तथा एक ही प्रवेश द्वार होने से इसमें स्थित दो में से एक मतदान केन्द्र को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश निर्वाचन प्रभारी श्रीमती आशा सिंह को दिये।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 8 किशोर चौहान निगमायुक्त के साथ उपस्थित थे इसके पश्चात निगमायुक्त वेजाताल में चल रही सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पार्क निरीक्षण मुकेश बंसल को वेजाताल की समुचि  सफाई समयावधी में करने के निर्देश दिये पार्क निरीक्षण द्वारा बताया गया की वेजाताल में सम्पर्ण सिल्ट हटाने का कार्य तेजी से जारी है तथा आगामी शुक्रवार तक वेजाताल का पूर्ण रूप से सफाई करली जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: