बुधवार, 22 अक्टूबर 2008

विधानसभा निर्वाचन 2008 अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन

विधानसभा निर्वाचन 2008 अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन

ग्वालियर 21 अक्टूबर 08 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने विधानसभा से संबंधित कार्य समयावधि में पूर्ण करने के लिये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया  है । जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी संशोधित आदेश के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा से कुछ कार्य वापस लेकर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सौंपे गये हैं । इनके सहयोग के लिये अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम के अपर आयुक्त       श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया को सामग्री वितरण के लिये अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है । विद्युत वितरण कंपनी शहर के अधीक्षण यंत्री श्री एस के पचनंदा को सामग्री वितरण स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग खंड क्रमांक एक के कार्यपालन यंत्री श्री ओ पी भार्गव, विद्युत यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री श्री जे एम गोयल तथा नगर निगम पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री के के श्रीवास्तव को मतदान दलों को सामग्री वितरण कराकर मतदान दलों के रवाना होने की रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: