शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2008

विभिन्न स्थानों पर सफाई व पेच रिपेयरिंग कार्य किया गया

विभिन्न स्थानों पर सफाई व पेच रिपेयरिंग कार्य किया गया

ग्वालियर दिनांक 23.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर कचरा प्रबंधन अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड क्र. 19 के अंतर्गत अनुपम नगर क्षेत्र में दलेल लगाकर सफाई करवाई गई। वार्ड क्र. 20 के अंतर्गत महलगांव मंदिर परिसर में एवं वार्ड क्र. 21 के अंतर्गत शिवाजी पार्क से कल्लू तेल मिल तक आदि स्थानों पर समुचित सफाई की कार्यवाही की गई।

       अधीक्षणयंत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पेच रिपेयर का कार्य निरंतर शहर में चल रही हैं। आज जलबिहार मेन रोड से नदी गेट चौराहे तक, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 से सामने बस्ती रोड तक, माधौगंज मेन रोड, छप्पर वाला पुल के मैन रोड के गड्डे को भरा गया, पागल खाने तिराहे के गड्डे, जयेन्द्रगंज किताबघर जिन्सी नाला, लक्ष्मण तलैया रोड से बस्ती पहुंच मार्ग तक पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: