निगम इंजिनियरो ने सेम्पल लिये
ग्वालियर ।12 अक्टूवर 2008 । निगमायुक्त पवन शर्मा के निर्दैश पर जनकार्य विभाग के इंजिनियरो द्वारा आज अघीक्षण यंत्री चतुर सिह यादव की अगुआई मे मुरार तथा गवालियर क्षेत्र मे चल रहे सीमेन्ट कंक्रीट सडक निर्माण मे धाधली करने वाले ठेकेदारो के सैम्पल लेकर निर्माण कार्य रूकवाया ।
निगम के यंत्रियो का दल सर्व प्रथम वार्ड 23 की पार्षद मधु शाक्य के साथ शाक्य धर्मशाला के पास नया मोहल्ला नदी पार टाल मुरार पर चल रहे सीमेन्ट कंक्रीट सडक निर्माण को देखने पहुचे जहा कार्य की गुणवत्ता सही प्रतीत नही होने पर अघीक्षण यंत्री द्वारा मोके पर ही सेम्पल भरवाया गया। तत्पश्चात जनकार्य की यह टीम वार्ड क्रमांक 30 मे लोको के सामने हंस विभु आश्रम के वगल मे तानसेन रोड पर चल रहे सीमेन्ट कंक्रीट सडक निर्माण कार्य को देखने पहुचे जहां स्थानीय पार्षद लक्ष्मी नारायण कुशवाह की उपस्थिति मे सीमेण्ट कंक्रीट के सेम्पल लिये गये । उपरोक्त दोनो ही स्थानो पर विना वाईव्रेटर के कंक्रीट डाले जाने पर अघीक्षण यंत्री चतुरसिह यादव द्वारा कार्य वन्द कराया गया ।
निरीक्षण दल मे अघीक्षण यंत्री चतुर सिह यादव के साथ सहायक यंत्री मुरार शुशील कटारे सहायक यंत्री गवालियर प्रेम पचौरी उपयंत्री हसीन अख्तर,प्रमौद चौहान, केशवसिह चौहान तथा सम्वन्धित क्षेत्रो के पार्षद सर्व श्री लक्ष्मी नारायण कुशवाह एवं मधु शाक्य उपस्थित थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें