रेल्वे स्टेशन बजरिया क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई
ग्वालियर दिनांक 25 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर आज नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग तथा मदाखलत अमले द्वारा शहर में मिलावटी से बने सामान को जप्त करने की कार्यवाही निरंतर चल रही है। आज रेल्वे स्टेशन बजरिया के 16 होटलों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसके दौरान होटल में बने समोसा, कचौरी, दाल सब्जी को चैक कर कमी पाये जाने पर माल को जप्त किया गया। इसके बाद अभियान शिन्दे की छावनी क्षेत्र में पहुंचा जहां बृजवासी, सुभाष मिष्ठान, अरोरा स्वीट एवं चावला चिकिन पर छापा मारा जिसके दौरान सड़े-गले सामान को नष्ट किया गया।
आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा समस्त होटल व्यवसाईयों, हलवाईयों को निर्देशित किया कि आगामी 7 दिन के अंदर वे अपने रेस्टोरेन्टों, होटलों में खाना बनाने के स्थान पर जो कमियां पाई गई एवं निरीक्षण दल द्वारा जो व्यवस्थायें बताई गई उस अनुसार व्यवस्था करें अन्यथा निरीक्षण दल द्वारा सुझाये गये बिन्दुओं पर व्यवस्थायें नहीं की गई तो पुन: निरीक्षण में उक्त कमियां पाये जाने पर गंभीर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी तथा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर संबंधित होटल का लायसेंस निरस्त कराया जावेगा।
अभियान में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता, सहायक अधिकारी हरिनारायण शर्मा एवं मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान एवं अन्य स्टाफ के साथ कार्यवाही की गई।
2 टिप्पणियां:
दिपावली की शूभकामनाऎं!!
शूभ दिपावली!!
- कुन्नू सिंह
दिपावली की शूभकामनाऎं!!
शूभ दिपावली!!
- कुन्नू सिंह
एक टिप्पणी भेजें