मंगलवार, 21 अक्तूबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 20 अक्टूबर 2008:  निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर समाधिया कॉलोनी, बाड़ा, तारागंज, हनुमान चौराहा, जिन्सी नाला न. 1, राममंदिर, ऊंट पुल चौराहा, गिर्राज मंदिर, पुराना हाईकोर्ट रोड, अचलेश्वर रोड आदि क्षेत्रों से 11 आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल करायी गईं।

       सहायकयंत्री अनुसार आई.के. मिश्रा, निवासी- राघवेन्द्र नगर द्वारा अवैध निर्माण कर दुकान संचालित की जा रही थी जिसे उपयंत्री प्रमोद चौहान की निशानदेही पर मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह के निर्देशन में तुड़ाई करायी गई। इसके पश्चात ए.जी. ऑफिस रोड, नाका चन्द्रबदनी रोड, कटोराताल रोड, अचलेश्वर रोड, चेतकपुरी, माधौनगर चौराहा आदि क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया एवं समस्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये। दत्त मंदिर, बाड़ा, राममंदिर आदि क्षेत्रों से घास वाली बैठने वाली को हटवाया गया तथा हाथ चक्र ठेले हटवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय माहौर, सुघर सिंह मय दल बल सहित उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: