रविवार, 26 अक्टूबर 2008

भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलित केंटीन सुविधा

भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलित केंटीन सुविधा

ग्वालियर 25 अक्टूबर 08। दतिया एवं डबरा क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवारों के लिए चलित केन्टीन सुविधा चालू है।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डढवाल ने बताया कि चलित केन्टीन 4 नवम्बर को दतिया लोक निर्माण विभाग के रेस्टहाउस पर और 5 नवम्बर को डबरा लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस पर उपलब्ध रहेंगी।

       कर्नल डढ़वाल ने भूत पूर्व सैनिक परिवारों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथियों पर पहुंचकर चलित केन्टीन से रियायती दर पर घरेलू सामान क्रय कर सकते है। यह सामग्री परिचय पत्र कार्ड दिखाकर ही उपलब्ध कराई जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: