मंगलवार, 21 अक्तूबर 2008

ग्‍वालियर की वोटर लिस्‍ट 43 हजार 666 रूपये की

ग्‍वालियर की वोटर लिस्‍ट 43 हजार 666 रूपये की

विधान सभा निर्वाचन-2008 फोटो निर्वाचन नामावली विक्रय के लिये उपलब्ध प्रति पृष्ठ एक रूपये की दर निर्धारित

 

ग्वालियर 20 अक्टर 08 । मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2008 अर्हता तारीख के आधार पर ग्वालियर जिले के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली (पूरक नामावली सहित) विक्रय के लिये उपलब्ध कराई गई है । निर्वाचक नामावली का विक्रय मूल्य प्रतिपृष्ठ एक रूपये की दर निर्धारित की गई है । फोटो रहित सीडी प्रति विधानसभा क्षेत्र 100 रूपये की दर निर्धारित की गई है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने एक जानकारी में बताया कि ग्वायिलर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की नामावली के सम्पूर्ण सेट के कुल मुद्रित पृष्ठ 43 हजार 666 हैं । प्रति पृष्ठ एक रूपये की दर के हिसाब से सम्पूर्ण सेट का मूल्य 43 हजार 666 रूपये रखा गया है । सम्पूर्ण नामावली की सीडी के सेट का मूल्य 600 रूपये रखा गया है ।

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रामंक 14 ग्वालियर ग्रामीण की 6 हजार 450 पृष्ठ की निर्वाचक नामावली का मूल्य 6 हजार 450 रूपये, 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की 7 हजार 643 पृष्ठों की मुद्रित नामावली  7 हजार 643 रूपये, 16- ग्वालियर पूर्व की 7 हजार 700 पृष्ठ की मुद्रित निर्वाचक नामावली का मूल्य 7 हजार 700 रूपये, 17 ग्वालियर दक्षिण की 7 हजार 400 पृष्ठों वाली मुद्रित नामावली का मूल्य 7 हजार 400 रूपये निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार 18- भितरवार विधानसभा क्षेत्र की 7 हजार 557 पृष्ठवाली नामावली का मूल्य 7 हजार 557 रूपये और 19 डबरा (अनुसूचित जाति) विधानसभा की 6 हजार 916 पृष्ठ वाली नामावली का मूल्य 6 हजारर 916 रूपये निर्धारित किया गया है । प्रत्येक विधानसभा की नामांकन नामावली की सीडी का मूल्य 100 रूपये निर्धारित किया गया है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति नगद राशि जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में जमा कराके फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति एवं सीडी शुल्क जमा होने के 24 घंटे बाद प्राप्त कर सकेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: